Sunday, December 28, 2014

बथुआ/BATUA

बथुआ संस्कृत भाषा में वास्तुक और क्षारपत्र के नाम से जाना जाता है | यह एक ऐसा साग है, जो गुणों की खान होने पर भी बिना किसी विशेष परिश्रम और देखभाल के खेतों में स्वत: ही उग जाता है। 
- यह पथरी के रोग के लिए बहुत अच्छी औषधि है . इसके लिए इसका 10-15 ग्राम रस प्रातः सांय लिया जा सकता है |
२- किडनी की समस्या हो जोड़ों में दर्द या सूजन हो ; तो इसके साग के सेवन से लाभ होता है |
३- खून की कमी होने पर इसके पत्तों के 25 ग्राम रस में पानी मिलाकर पीने से लाभ होता है 
४- सामान्य दुर्बलता, बुखार के बाद की अरुचि और कमजोरी में इसका साग खाना हितकारी है।

No comments:

Post a Comment

WARNING! MORE THAN 40 Foods never eat -coming from China

 1-Corn- corn from China. Some producers add sodium cyclamate to their corn. The purpose of this additive is to preserve the yellow color of...