Wednesday, October 29, 2014

ज्यादा दूध पीना सेहत पर उल्टा असर .TOO MUCH MILD DANGEROUS

रोजाना एक निश्चित मात्रा से ज्यादा दूध पीना सेहत पर उल्टा असर डाल सकता है।एक ताजा शोध में यह निष्कर्ष निकाला गया है।स्वीडन की अपसला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्ल माइकल्सन की अगुआई में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है। शोध में कहा गया है कि रोजाना डेढ़ पिंट (करीब 700 मिली) से ज्यादा दूध पीना आपकी उम्र घटा सकता है। यह अध्ययन 39 से 74 वर्ष की 61,433 महिलाओं और 45 से 79 वर्ष के 45,339 पुरुषों पर 20 साल से अधिक समय के दौरान किया गया।शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजाना डेढ़ पिंट या इससे ज्यादा दूध पीने वालों में कम दूध पीने वालों की तुलना में जल्द मौत की आशंका देखी गई। शोध के अनुसार, ऐसी महिलाएं जो दिन में तीन ग्लास (करीब 680 मिली) या इससे ज्यादा दूध पीती हैं, उनमें रोजाना एक ग्लास के कम दूध पीने वाली महिलाओं की तुलना में जल्दी मरने की आशंका पाई गई। पुरुषों पर भी ज्यादा दूध के सेवन का कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया।क्या है मिथक दूध एक संपूर्ण भोजन है दूध का सेवन उम्र और सेहत के लिए फायदेमंद दूध के इस्तेमाल से हड्डियां मजबूत होती हैं इसके सेवन से फ्रैक्चर का खतरा कम होता हैक्या कहता है शोध दूध के सेवन से हड्डियों की मजबूती की बात गलत फ्रैक्चर की आशंका में नहीं आती कोई कमी दूध में मौजूद लैक्टोज और गैलेक्टोज शुगर घटाता है
See more at: http://naidunia.jagran.com/world-high-intake-of-milk-may-not-protect-against-broken-bones-and-could-actually-increase-chance-of-death-212573#sthash.gQWhfrNs.dpuf
 

No comments:

Post a Comment

WARNING! MORE THAN 40 Foods never eat -coming from China

 1-Corn- corn from China. Some producers add sodium cyclamate to their corn. The purpose of this additive is to preserve the yellow color of...