Saturday, September 13, 2014

ब्राम्ही

Photo: ब्राम्ही --
इसे आप अपने बागीचे मे स्थान दें। वह स्थान जहाँ पानी भरा रहता है या दलदली है ब्राम्ही के पौधे लगा दें। इसे गमले मे भी लगा सकते हैं , बहुत सुन्दर दिखते है । अधिक पानी देने से यह तुलसी और गुलाब के पौधो की तरह बहुत जल्दी ख़राब नही होगा। फिर खाने से पहले इसकी पत्तियो से चटनी बनाये और स्वादानुसार नमक वगैरह डालकर खाने के साथ खायें। चाहें तो इसे रोज खायी जाने वाली चटनी के साथ भी मिलाया जा सकता है। अच्छी नींद और दिमाग को राहत देने के लिये यह बडी कारगर है। 
- इसका शरबत बना कर पीने से गर्मी में भी मस्तिष्क को ठंडक मिलती है .
- स्मरण शक्ति के अच्छा है .
- बालों के विकास के लिए भी ये लाभदायक है.
- यह तनाव , मिर्गी , नसों और मस्तिष्क की बीमारियों में लाभदायक है.
ब्राम्ही --
इसे आप अपने बागीचे मे स्थान दें। वह स्थान जहाँ पानी भरा रहता है या दलदली है ब्राम्ही के पौधे लगा दें। इसे गमले मे भी लगा सकते हैं , बहुत सुन्दर दिखते है । अधिक पानी देने से यह तुलसी और गुलाब के पौधो की तरह बहुत जल्दी ख़राब नही होगा। फिर खाने से पहले इसकी पत्तियो से चटनी बनाये और स्वादानुसार नमक वगैरह डालकर खाने के साथ खायें। चाहें तो इसे रोज खायी जाने वाली चटनी के साथ भी मिलाया जा सकता है। अच्छी नींद और दिमाग को राहत देने के लिये यह बडी कारगर है। 
- इसका शरबत बना कर पीने से गर्मी में भी मस्तिष्क को ठंडक मिलती है .
- स्मरण शक्ति के अच्छा है .
- बालों के विकास के लिए भी ये लाभदायक है.
- यह तनाव , मिर्गी , नसों और मस्तिष्क की बीमारियों में लाभदायक है.

No comments:

Post a Comment

WARNING! MORE THAN 40 Foods never eat -coming from China

 1-Corn- corn from China. Some producers add sodium cyclamate to their corn. The purpose of this additive is to preserve the yellow color of...