Monday, November 17, 2014

सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन- soft drinks are dangerous

• कोल्डड्रिंक में फास्फोरिक एसिड पीते समय झरझराहट महसूस करने के लिए मिलाया जाताहै। इससे दांतों की कमजोरी, हड्डियों की गंभीर बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस हो जाती है।

• नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश गौतम के मुताबिक ठंडे पेय पदार्थो में चार खतरनाक कीटनाशक पाए गए हैं।
a. पहला लिंडेन यानी गैमेक्सीन जिसका असर आंखों पर पड़ता है।
b. दूसरा डीडीटी इससे स्नायुतंत्र की कमजोरी, लीवर सिरोसिस, कैंसर और हार्मोनल परविर्तन होते हैं।
c. तीसरा मैलाथियान, इससे गुर्दे जवाब दे जाते हैं और चर्म रोग हो जाते हैं।
d. चौथा है क्लोरोपाइरीफास जो हड्डियों को कमजोर कर देता है।

• कोल्ड ड्रिंक में मिलाई जाने वाली चीनी फ्रुकटोज याददाश्त को कमजोर कर देती है। इससे दिमाग की क्षमता घटने लगती है। यही चीनी डायबिटीज जैसी बीमारी में जानलेवा साबित होती है।

• शोधकर्ताओं ने ढाई लाख से ज्याजदा लोगों पर अध्यकयन करने के बाद कोल्डस ड्रिंक के सेवन से अवसाद बढ़ने का दावा किया है।

• अध्ययन में पता चला कि सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करने वाले पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है

• दिल्ली के सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरनमेंट ने भी अपनी वैज्ञानिक रिपोर्ट प्रकाशित कर यह बताया था कि कोला आदि ठंडे पेय पदार्थो के ब्रांडों में कीटनाशक मौजूद हैं।

• लोग हमेशा चिल्ड कोल्डड्रिंक मांगते हैं। इथाइलीन ग्लाइकाल इसलिए मिलाया जाता है ताकि पानी के जमने के तापमान से नीचे पेयों को ठंडा कर दिया जाए, फिर भी वे जमे नहीं। इससे कैंसर होता है।

• कैफीन एक नशीला पदार्थ है। भारत में इसे कोल्डड्रिंक में मिलाने की छूट कंपनियों को है।

• कड़वे रसायनों का असर दबाने को रिफाइंड चीनी मिलाई जाती है। इस चीनी से मोटापा और डायबिटीज के खतरे बढ़ रहे हैं। कोल्डड्रिंक असल में काबरेनेटेड पानी होता है, जिसमें सेहत पर दुष्प्रभाव डालने वाली कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस मिली होती है।

• सोडियम बेंजोइट मिथाइल बेंजोइट नाम के प्रिजरवेटवि इसलिए मिलाए जाते हैं ताकि कोल्ड ड्रिंक में फंफूदी न पडे। इन रसायनों से बेंजीन अलग हो जाते हैं और कैंसर की आशंका गहरा जाती है। ये मनुष्य के डीएनए को भी बदल सकता है।







No comments:

Post a Comment

WARNING! MORE THAN 40 Foods never eat -coming from China

 1-Corn- corn from China. Some producers add sodium cyclamate to their corn. The purpose of this additive is to preserve the yellow color of...